
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखण्ड के कोरमा थाना पुलिस ने कोरमा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जानलेवा हमले के मामले में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार युवक सहोदर भाईओं को कल सोमवार को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस बाबत छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अविनाश सिंह का पुत्र सिको कुमार और लाटो कुमार दोनों शातिर अपराधी हैं।
पिछले माह गांव के ही पप्पू राम के उपर जानलेवा हमला कर दोनों ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में दोनों की तलाश पुलिस को थी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों के विरूद्ध दो अन्य मामले भी थाना में पहले से दर्ज है। दोनों बदमाश पहले भी अन्य मामले में जेल जा चुका है। इन दोनों भाइयों के भय से ग्रामीण दहशत में जी रहे थे।