खेल-खिलाड़ीप्रशासनशेखपुरा

दो दिवसीय जिलास्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, जानें आज किस-किस ने जीती बाजी

Sheikhpura: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन शेखपुरा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का आज शुभारंभ हुआ। समाहरणालय के परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी सावन कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया। जिला खेल पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी ने जिलाधिकारी को जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक के रूप में पौधा देकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद महत्वपूर्ण है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये पूरी खेल भावना का परिचय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि सुरक्षित तरीके से खेल में भाग लेकर जिला स्तर पर चयनित हों। फिर प्रमंडल एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी जीत दर्ज कर जिले का नाम रौशन करें। इसके अलावे जिलाधिकारी ने आयोजकों से प्रतियोगिता में पारदर्शिता बरतने ने का निर्देश भी दिया।

आज की प्रतियोगिता में अंडर-12 के 60 मीटर दौड़ में सलौनी कुमारी प्रथम, रिती कुमारी द्वितीय एवं निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि इसी आयुवर्ग के बालक स्पर्धा में करण कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय एवं विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 के 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में विनीता कुमारी प्रथम, चुलबुल कुमारी द्वितीय एवं छोटी कुमारी तृतीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि बालक वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय एवं गौतम राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 के 100 मीटर बालिका दौड़ में रानी कुमारी प्रथम, कोमल कुमारी द्वितीय एवं स्नेहा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं इसी आयुवर्ग के बालक स्पर्धा में शिवम कुमार प्रथम, छोटू कुमार द्वितीय एवं प्रियाशू कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-12 के 300 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मानसी कुमारी प्रथम, सिन्कू कुमारी द्वितीय एवं ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर एवं बालक वर्ग में पृथ्वी राज प्रथम, बलवंत कुमार द्वितीय एवं नीतीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 के 800 मीटर स्पर्धा में बालिका वर्ग में सुष्मिता कुमारी प्रथम, जूली कुमारी द्वितीय एवं काजल कुमारी तृतीय स्थान एवं बालक वर्ग में सुमन कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय एवं कन्हैया कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-17 के 800 मीटर स्पर्धा के बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी प्रथम, राजनंदिनी कुमारी द्वितीय एवं सुषमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में संतोष कुमार प्रथम, निवास कुमार द्वितीय एवं शिशुपाल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-12 के लांग जम्प के बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय एवं शबनम कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि अंडर-14 के बालक वर्ग में सुमन कुमार प्रथम, विक्रम कुमार द्वितीय एवं ध्रुव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 लौंग जम्प के बालक वर्ग में शिवम कुमार प्रथम, प्रियाशू कुमार द्वितीय एवं शिवरत्न कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का समापन 27 दिसंबर को किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!