
नगर परिषद के प्रधान सहायक के अलावे 30 अन्य लोगों ने भी कोरोना को हराया, माँ और उसके 2 बेटे भी कोविड केअर सेंटर से लौटे घर
शेखपुरा जिले में एक तरफ रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं जखराज स्थान स्थित कोविड हेल्थ सेंटर एवं होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल सहित जिले के कई अधिकारी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं नगर परिषद के कर्मियों के होम आइसोलेशन में रहकर ठीक होने की खबर मिल रही है। जो जिलेवासियों के लिए सुखद समाचार है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद शेखपुरा के प्रधान सहायक रंजीत कुमार भी कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन में रहते हुए डॉक्टरों के उचित दिशा-निर्देश में सावधानी बरतकर कोरोना को हरा दिया है।
वहीं कोविड केअर सेंटर में भर्ती एक माँ और 2 बेटे ने भी इस वायरस को हरा दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि जिले में आज 30 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं जिसमें बरबीघा की निवासी 38 साल की मुन्नी देवी एवं 18 साल के पुत्र प्रिंस और 12 साल का छोटू भी शामिल है। वहीं Covid सेंटर के प्रबंधक संतोष सागर ने बताया कि 8 दिन पहले संक्रमण का शिकार मां और दोनों बेटे को यहां भर्ती किया गया था। जो आज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी 10 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था। जिले के कोई भी संक्रमित व्यक्ति कोविड केअर सेंटर में भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सेंटर में 10 बेड पर ऑक्सीजन गैस पाइप के माध्यम से पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे बार-बार सिलेंडर बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।