खास खबरबिहारशेखपुरासमाजसेवास्वास्थ्य

फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल हुए पत्रकार, राज्य सरकार के निर्णय का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

आखिरकार राज्य भर के सारे पत्रकार भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आ ही गए। जी हाँ, सही सुना आपने! आज राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क कोषांग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर मान लिया है। जिसमें यह कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एक्रिडियेटेड सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रिडियेटेड पत्रकारों (प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं बेव मीडिया आदि) को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी चिह्नित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के इस फैसले का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंहा ने स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कुर्बानी बेकार नहीं गई। अगर सभी राज्यों की सरकार ने ये निर्णय पहले ले लिया होता तो शायद रोहित आज हमारे बीच होते। देर से ही सही सरकार के द्वारा लिये गए इस फैसले से पत्रकारों को राहत मिली है।

Back to top button
error: Content is protected !!