
शेखपुरा में अब तक 1044 लोगों ने कोरोना को हराया, मात्र 877 रह गई है सक्रिय मरीजों की संख्या
जिले में टीके का दोनों डोज लेने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 49507
शेखपुरा जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से संक्रमित 1044 मरीज इस वायरस को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जो जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत की बात है। इस तरह जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी संक्रमितों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।जिले में अभी तक 26581 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें 1932 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 877 रह गई है। जिसमें जखराज स्थान स्थित आइसोलेशन केंद्र में 61 तथा होम आइसोलेशन में 816 व्यक्तियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। हालांकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जिसके लिए उन्होंने खेद भी जताया है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर इस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक जिले में दोनों डोज लेने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 49507 है। जिले को इस टीके का 729 नया फ़ाइल प्राप्त हुआ है, जिससे 7290 नए व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की लगातार अपील भी की जा रही है।