दुर्घटनाशेखपुरा

पुलिस लाइन शेखपुरा के सिपाही बैरक में फिर से निकला सांप

शेखपुरा में एक मात्र पुलिस लाईन है, जहाँ जिला के अतिरिक्त पुलिस बल आवासित हैं। यहाँ पुलिस रात्रि में विश्राम कर सुबह अपनी ड्यूटी करने जिला मुख्यालय जाते हैं। पर इनके आवास की हालत जर्जर का अंदाजा इसे देख कोई भी लगा सकता है। विगत कई दिनों से यहां पुलिस कर्मी साँपो के आतंक से परेशान हैं। लगातार अपने आवास के आस पास साँप देख कर सहमें है पुलिसकर्मी। वहीं पुलिस बैरक में तैनात सुरक्षा कर्मी एवं आवास में रह रहे पुलिस कर्मियों ने पत्रकारों को बताया कि आवास की स्थिति जर्जर होने के बजह से ऐसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। मटोखर दह स्थित नए पुलिस लाइन के अभी निर्माणाधीन रहने से सभी पुलिस बलों को मजबूरी में यहां रहना पड़ रहा है।

[perfect_survey id=”2763″]

Back to top button
error: Content is protected !!