
शेखपुरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद शेखपुरा के स्थानीय विधायक विजय कुमार ने जिले में रेमडेसीविर दवाई की उपलब्धता की मांग की है। इस संबंध में विधायक ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ बिहार विधानसभा के सचिव को भी पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि शेखपुरा जिले में रेमडेसीविर दवाई उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से जिले में 200 रेमडेसीविर दवाई की उपलब्धता की मांग की है।
बताते चलें कि इसके पहले भी विधायक जखराज स्थान स्थित कोविड सेंटर जाकर वहां भर्ती संक्रमित मरीजों का हाल-चाल जाना था। इसके अलावे सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में मौजूद व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था।