

शेखपुरा जिले में कोरोना के दूसरे लहर से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसकी रोकथाम के लिये जिला प्रशासन के द्वारा अथक भी प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 1000 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जबकि लगभग 650 मरीज इलाजरत हैं। दूसरी तरफ उस संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाने के लिये लगातार टीकाकरण भी किया जा रहा है। इसके अलावे प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इन सबके बाबजुद भी बाजारों में भीड़ लग रही है। दुकानदार तय नियम के बिपरीत चोरी-छिपे अपनी दुकान खोल कर उसमें भीड़ लगा रहे हैं। कुछ लोग आज भी बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। खासकर बरबीघा बाजार के दुकानदारों द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है। आज रविवार को भी चोरी-छिपे अधिकतर दुकानों को खुला देखा जा रहा है। हालांकि नगर प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों कार्रवाई कर कई दुकानों को सील भी किया गया था। बाबजुद इसके दुकानदार अपनी मनमानी करते देखे जा रहे हैं।
दूसरी तरफ व्यवसायिक वाहनों के संचालकों के द्वारा भी नियमों की अनदेखी का मामला सामने आ रहा है। सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों में सिटिंग क्षमता से आधी सवारियों को बिठाना है। पर कई वाहन संचालकों के द्वारा सिटिंग क्षमता से अधिक सवारी को वाहनों में ठूंसा जा रहा है। जिसपर प्रशासन की अभी तक नजर नहीं गई है। इसके कारण कोरोना का प्रसार तेजी से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।