
शेखपुरा
चीफ पोस्टमास्टर जनरल के कोरोना से निधन के बाद डाककर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन के खबर फैलते ही शेखपुरा जिले के डाक कर्मियों के बीच शोक की लहर फैल गई है। डाक विभाग के सभी अफसरों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
वहीं बरबीघा उप डाकघर में इनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही सभी ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। बताते चलें कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल का 58 वर्ष की उम्र में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। इस दुःखद मौके पर डाकपाल राजीव रंजन, शाखा डाकपाल अरुण कुमार सहित सभी डाकघर कर कर्मी मौजूद थे।