शेखपुरासमाजसेवास्वास्थ्य

डॉ विनय ने मानवता का दिया परिचय, प्रतिदिन तीन घण्टे कोरोना सहित अन्य मरीजो को देंगे मुफ्त चिकित्सीय सलाह

6204920822, 9470055133, 8092945292 इन नम्बरों पर ले सकते हैं चिकित्सीय सलाह

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है। ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और दवाइयों के नाम पर लूट मची है। अस्पतालों में बेड के लिए लम्बी लाइन लगी पड़ी है। ऐसे वक्त में शेखपुरा के लोगों के लिये जिले के होनहार अरियरी गांव के निवासी एवं लक्खीसराय जिले में कार्यरत्त चिकित्सक डॉ विनय कुमार ने अपनी सेवा देने का फैसला किया है। ये प्रति दिन 3 बजे अपराह्न से 6 बजे शाम तक जिले के सभी जरूरतमंद लोगों को मोबाइल के माध्यम से मुफ्त में कोरोना सहित अन्य रोगों से सम्बंधित जानकारी एवं परामर्श देंगे। मानव कल्याण के इस इस कार्य में उनकी पत्नी डॉ खुशबू भी सहयोग कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। जिसपे कोई भी जिलेवासी फोन कर उचित चिकित्सीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए डॉ विनय ने कहा कि अभी वक़्त मानवता का परिचय देते हुए एक दूसरे का सहयोग करने का है। उन्होंने कहा कि कोरोना हर किसी की जान नहीं लेता। अस्पतालों में भीड़ लगाने से बेहतर है कि लोग हौसले और विश्वास के साथ बेहतरीन चिकित्सीय सलाह में घर पर रहकर ही अपना इलाज करें। अस्पतालों में लाइन लगाने वाले आधे से ज्यादा लोग डर के शिकार हैं। इनकी बजह से ही कालाबाजारियों को ऑक्सीजन और दवाइयों के नाम पर लूटने का मौका मिलता है। ऐसी परिस्थिति में वैसे मरीजों को भी बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिन्हें उसकी सख्त जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर चिकित्सीय सलाह से लोग जल्द ही इस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं। इसमें पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!