शेखपुरास्वास्थ्य

20-39 आयु वर्ग के व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा, जिला प्रशासन ने किया सावधान

अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 661, जबकि 864 हो गए हैं स्वस्थ

शेखपुरा जिले में कोरोना अब पहले से अधिक विकराल होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 633 से अधिक संदिग्ध व्यक्तिओं के कोरोना सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें 137 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 661 है, जिसमें जखराजस्थान स्थित आइसोलेशन सेंटर में व्यक्ति 57 व्यक्ति भर्ती हैं जबकि होम आइसोलेशन में 604 हैं। सभी संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन के मिली जानकारी के मुताबिक आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन गैस, आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है। जिले में इस संक्रमण के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60 व्यक्ति कोविड-19 को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह जिले में कुल स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 864 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक 0-9 वर्ष के 16 व्यक्ति, 10-19 वर्ष के बीच 65, 20-29 वर्ष के 168, 30-39 के 155, 40-49 के 80, 50-59 के 76 तथा 60 से ऊपर वर्ष के 101 व्यक्ति संक्रमित हैं। यूं तो सभी व्यक्तियों को कोविड-19 से बचने के लिए सावधान, सतर्क एवं सजग रहना है। लेकिन उस रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 39 आयु वर्ग के नागरिकों को विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने सभी को इसके लिये सावधान किया है। साथ ही साथ प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन से सख्ती से पालन का निर्देश भी दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!