
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले से 17 लीटर अबैध देशी शराब के साथ स्व बिंदेश्वर चौधरी की पत्नी मन्ती देवी को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा लगभग 100 लीटर अर्धनिर्मित शराब भी मौके पर विनष्ट किया गया। वहीं मौके से पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। गौरतलब हो कि इस शहर में आज भी कई ऐसे देशी और विदेशी शराब कारोबारी हैं, जो खुलेआम धंधा कर रहे हैं। खास बात ये है कि ये सभी पुलिस की पहुंच से काफी दूर हैं।