राजनीतिशेखपुरास्वास्थ्य

पूर्व बिधायक ने 1 मई से होनेवाले टीकाकरण में सहयोग की अपील की, कहा- टीकाकरण से कोरोना पर जीत सम्भव

देश में फैली कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। सरकार के अनुसार एक मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेश वासियों को फ्री में टीका उपलब्ध करवाने का का वायदा किया है। इस बात की जानकारी देते हुए शेखपुरा जद यू जिलाध्यक्ष सह पूर्व बिधायक रणधीर कुमार सोनी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए अपनी बारी आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। टीका लगवाने के बाद ही कोरोना पर जीत सम्भव है। साथ भी उन्होंने जिलेवासियों से आपदा की इस घड़ी में पैनिक नहीं होने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित अधिकतर मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई दवाइयों और जरूरी सावधानियों को अपनाकर घर पर ही ठीक हो सकते हैं। ये वक़्त घबराने का नहीं बल्कि इस संक्रमण रूपी राक्षस का जमकर मुकाबला करने का है। पॉजिटिव सोच से इसका सामना करने वाले बहुत जल्द ही ठीक हो रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन करने का निवेदन भी किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!