
Sheikhpura: डांस के दीवानों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर लाये हैं। आगामी 28 अक्टूबर को बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर स्थित गोल्डन इरा डांस स्टूडियो के द्वारा एक डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसमें मशहूर डांसर BITTU AKA FLAME बच्चों को इस विधा की बारीकियां बताएँगे।
इस बाबत संस्थान के निदेशक नवीन कुमार ने बताया कि डांस सीख रहा कोई भी बच्चा इस वर्कशॉप में भाग ले सकता है। इसमें उन्हें डांस की बारीकियां बताई जाएंगी। इससे उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए मामूली शुल्क का निर्धारण किया गया है। अधिक जानकारी के लिये गोलापर स्थित गोल्डन इरा इंग्लिश स्कूल में संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि BITTU AKA FLAME टीवी के बड़े-बड़े डांस प्रतियोगिताओं में अपना जलबा दिखा चुके हैं। INDIA HIPHOP 2022 में तीसरे नम्बर का खिताब जीत चुके BITTU फ़िल्म अभिनेता गोविंदा सहित कई अन्य डांस गुरुओं के सामने परफॉर्म कर काफी प्रसिद्धि भी पा चुके हैं। इस वर्कशॉप में भाग लेने वालों को इनसे HIPHOP डांस भी सीखने का मौका मिलेगा।