
शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर दुकान खोल रहे दुकानदारों के विरुद्ध आज भी विशेष अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में इस अभियान में 8 दुकानों को सील किया गया, वहीं 2400 रुपया जुर्माना भी बसूला गया। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश जारी होने के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। निर्धारित दिन के अलावे भी कई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को अंदर बिठाकर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे थे। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को 3 दिनों के लिये सील किया गया है, साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया है।
उन्होंने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया कि यह प्रतिबंध आपकी ही सुरक्षा के लिए लगाया गया है। इसका पालन करें अन्यथा और अधिक सख्ती बरती जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई दुकानदार तो इतने निडर हैं कि दुकान सील होने के बाबजूद भी बिना प्रशासनिक आदेश के दुकान को खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं। जिसकी बजह से बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नही ले रहा है।