शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष एवं न्यूज18 के जिला संवाददाता अजीत कुमार सिन्हा के पुत्र हर्ष राज आईसीएसई की दसवीं परीक्षा में पूरे झारखण्ड राज्य में अंडर फाइव स्थान ला कर बिहार के शेखपुरा जिला का नाम रौशन किया है।गौरतलब है कि हर्ष राज झारखण्ड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर मधुस्थली विद्यापीठ का छात्र है।
परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य वित्तन विश्वास, शिक्षक राजेश सहनी,मो इकबाल सहित देवघर जिला के प्रभात खबर रिपोर्टर निरंजन सिन्हा, देवघर सिविल कोर्ट की अधिवक्ता रजनी सिन्हा, आयुष सिंह, कोमल और अशोक सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हर्ष राज हमेशा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अध्ययन करता रहा है। लोगो ने आशा व्यक्त किया है शिक्षण क्षेत्रो में आगे बढ़ेगा और लक्ष्य को प्राप्त करेगा। दूसरी तरफ हर्ष राज ने कहा कि पेरेंट्स का सकारात्मक सहयोग और अपने लक्ष्य के प्रति लग्न ही सफलता की मूल मंत्र है।हर्ष राज डॉक्टर बनना चाहता है इसके लिए भी उसने तैयारी शुरू कर दिया है।