जन-कल्याणशेखपुरास्वास्थ्य

शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा किया गया मास्क का वितरण, कोरोना को दूर भगाने की जद्दोजहद

शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा आज शहर के मुख्य बाजारों में मास्क का वितरण किया गया। नगर परिषद कर्मियों के द्वारा बाजार में घूम-घूमकर सभी ठेला भेंडरों को मास्क बांटा गया। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि शहर को कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बचाने के लिए जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद सभी वार्डों में भी मास्क का वितरण किया जाएगा। इसके लिए वार्ड वार सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जीविका से पर्याप्त मात्रा में मास्क खरीददारी की जा चुकी है।

साथ ही उन्होंने बताया कि बाजार में भीड़ नियंत्रण हेतु दुकानों को क्रमवार खोलने के निर्देश को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही शहर के लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों की सफाई करने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान में लेखापाल गौरव कुमार, JE मनीष कुमार, सफाई अधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे। गौरतलब हो जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्डों व नगर क्षेत्रों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिलेवासियों को इस संक्रमण के प्रकोप से मुक्त कराया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!