
सांस लेने में तकलीफ के कारण पूर्व महिला वार्ड पार्षद का हुआ निधन
सभापति सहित अन्य ने व्यक्त किया शोक संवेदना
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 मोहल्लापर की पूर्व महिला वार्ड पार्षद करुणा देवी का सांस लेने में तकलीफ के कारण निधन हो गया। 46 वर्षीय वार्ड पार्षद बिगत कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। जिसके बाद बरबीघा में इलाज के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में कल बुधवार को उनका निधन हो गया।
इस बाबत उनके पति राकेश कुमार ने बताया कि एंटीजेन से जांच में उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही वो चल बसी। उनके इस असामयिक निधन पर नगर सभापति रौशन कुमार ने गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है। वहीं उनके निधन पर नगर परिषद कार्यालय ने भी कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में बिनोद कुमार, सुब्रत कुमार, नागेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया।