धर्म और आस्थाशेखपुरा

बरबीघा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया नागपंचमी का त्यौहार

बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में नाग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों के अनुसार लोग अपने अपने घरों में दूध ,लावा के अलावा आम, कटहल का कोवा आदि सामग्री से भोग लगाकर देवी देवताओं एवं पुनेसरा रोड स्थित बिषहरी स्थान में नाग देवता के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की।

बिषहरी स्थान में नाग देवता का पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

अपने घरों एवं दुकानों के आगे नीम की डाली टांग कर अपने परिवार की सुरक्षा की कामना की। खासकर कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार मंदिरों में भीड़ बहुत कम देखी गई।

[perfect_survey id=”2763″]

Back to top button
error: Content is protected !!