दुर्घटनाशेखपुरा

तेज गति से जा रहे पिकअप वाहन का चक्का टूटकर निकला, बाल-बाल बचा ड्राइवर

शेखपुरा जिले के बरबीघा-बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार की दोपहर तेज गति से जा रहे एक पिकअप भान का पिछला चक्का अचानक टूटकर बाहर निकल गया। इस घटना में ड्राइवर सहित सड़क पर पैदल चल रहे कई अन्य लोग बाल-बाल बच गए। इस संबंध में ड्राइवर ने बताया कि वह नालंदा जिले के अस्थावां थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव से गाड़ी को बनवाने के लि बरबीघा ही आ रहा था।

करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रहा वाहन मिशन चौक से थोड़ी दूर आगे बढ़ने के साथ ही उसका पिछला चक्का टूट गया। बाहन बिना पहियों के ही करीब ढाई सौ मीटर तक रगड़ खाता हुआ आगे बढ़ता गया। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह गाड़ी को नियंत्रित रखा और गाड़ी को किनारे ले जाकर खड़ा दिया। इस घटना में जहां ड्राइवर बाल बाल बच गया वही सड़क पर पैदल जा रहे कई यात्री भी इसकी चपेट में आने से बच गए।

Back to top button
error: Content is protected !!