
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड में कोरोना से बचाव हेतु हर गांव में मास्क वितरण किया गया। गांव के सभी परिवारों को 6 मास्क मुफ्त में दिया गया। इसके लिए आज प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक कर मास्क वितरण की रणनीति बनाई गई। ततपश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह व अंचलाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा मास्क वितरण की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव व अन्य प्रखण्ड कार्यालय कर्मी हरेक पंचायत में गांव-गांव घूमकर सभी परिवारों के बीच 6-6 मास्क का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय में अभी मात्र 4 पंचायत सचिव ही कार्यरत्त हैं। जिसके कारण एक दिन में 4 पंचायत में ही मास्क बांटा जा सकेगा। सिलसिलेबार ढंग से सभी पंचायतों में मास्क का वितरण किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि फिलहाल हरेक पंचायतों के लिए 5-5 सौ मास्क की खरीदारी जीविका के माध्यम से की गई है। आवश्यकतानुसार अगर जरूरत पड़ा तो और भी मास्क खरीदे जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावे सभी गांवों में माइकिंग भी करवाया जा रहा है। जिसमें लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों की सफाई करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब हो जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्डों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिलेवासियों को इस संक्रमण के प्रकोप से मुक्त कराया जा सके।