
शेखपुरा जिले में कोविड-19 के दूसरे चरण के वायरस के खिलाफ लड़ाई निर्विघ्न जारी है। जिला प्रशासन से लेकर आम आदमी तक लगातार इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसी संदर्भ में आज भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने जखराज स्थान स्थित कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ अशोक कुमार भी थे। निरीक्षण के उपरांत पूनम शर्मा ने जिला प्रशासन के द्वारा किये गए सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ना है, घबराना नहीं है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की सफाई के अलावे सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अगर हम इसी तरह करते रहे तो जल्द ही कोरोना से जंग जीत जाएंगे। इस मौके पर बलराम कुमार आनंद, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ के स्वयंभू भी मौजूद थे।