
शेखपुरा/शेखोपुरसराय
प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चरुआवां गांव के वार्ड नंबर 4 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत बना जलमीनार शुरू होने से पहले ही टूट गया। जिसके कारण गर्मी के इस मौसम में गांव वालों को पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है। दरअसल इस गांव के 102 घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के लिए 28 लाख की लागत से टंकी का निर्माण कर लोगों के घरों तक पाइप बिछाया गया था। लेकिन वो भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए इस गांव के मो मेहंदी इमाम, मो इबालुक हक, मो मिराज सहित अन्य ने बताया कि घटिया निर्माण के कारण रविवार की शाम पानी का टंकी अचानक भरभरा कर गिर गया। इस योजना में काफी लापरवाही बरता गया है। आज तक शुद्ध जल सही ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है। संवेदक की मनमानी के कारण कई घरों में अब तक नल भी नहीं लगाया गया है। पाइप बिछाने के लिये खोदे गए गड्ढे में ढलाई नहीं होने के कारण अंडरग्राउंड पाइप लाइन जहां-तहां से फट गया है। इससे पेयजल की काफी बर्बादी भी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बात के लिये ठेकेदार से कई बार शिकायत किया गया, पर कोई हल नहीं निकल सका। गौरतलब हो कि इस योजना को लेकर सरकार व जिला प्रशासन बेहद गम्भीर है। परंतु निचले स्तर के अधिकारियों व ठेकेदारों के कारण जगह-जगह इस योजना का बुरा हाल है।