शेखपुरासमाजसेवास्वास्थ्य

बरबीघा में निःशुल्क काढ़ा का हुआ वितरण

लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास

शेखपुरा में कोरोना संक्रमण ने लगातार लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। रोजाना मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि जिले में इस संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिला प्रशासन लगातार इस महामारी से लड़ रहा है। ऐसे वक्त में धीरे-धीरे ही सही सामाजिक संगठन के लोग भी अब लड़ाई में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज बरबीघा के लाला बाबू (थाना) चौक, झंडा चौक, महुआतल के समीप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद बरबीघा एवं मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से राहगीरों के बीच नि:शुल्क काढ़ा वितरण किया गया। इसमें पंकज कुमार सिंह (पप्पू), जिला प्रचारक रंजीत कुमार, खंड कार्यवाह मनोज कुमार राय, जिला सेवा मृत्युंजय कुमार, मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट के सूरज कुमार, जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख पंकज कुमार चंद्रवंशी, नगर संचालक श्याम सुंदर, आशुतोष कुमार, शिवम कुमार, नवीन कुमार, विक्रम कुमार आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!