
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय के चरूआवां गांव के वॉर्ड नंबर 4 में विद्युत विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है। यहां मुख्य मार्ग पर हाई वोल्टेज का बिना कवर किया हुआ तार गुजरा है, जो जमीन से महज 7 फीट की ऊंचाई से घुमाया गया है। इस कारण गांव में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की नंगे तार को कवर करने के लिए और गली में पोल देने हेतू कई बार विद्युत विभाग के कार्यालय जाकर सूचित किया गया है। लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज़ कर रहा है। विभाग की इस नजरअंदाजगी का खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने विभाग से अपील किया है कि इस नंगे तार को जल्द से जल्द बदला जाय ताकि भविष्य में होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से ग्रामीण बच सकें। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इस प्रखंड में कई जगहों पर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग चुकी है। जिसमें ग्रामीणों को लाखों की क्षति भी हो चुकी है।