
शेखपुरा जिला में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कई चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष जिम्मेवारी सौंपी है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी से अनुमोदन के उपरांत यह फेरबदल किया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार के पॉजिटिव होने के बाद पी एच सी अरियरी के प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार को इस पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है। इसी तरह जिला में ए सी एम ओ के रिक्त पद पर शेखपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर शर्मा को वित्तीय अधिकार के साथ इसकी जिम्मेवारी दी गई है। वहीं शेखपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन राकेश को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह पूर्व में ए सी एम ओ और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनके इस जिला का सिविल सर्जन बनाये जाने के बाद से ही ये दोनों पद खाली पड़े थे।