राजनीति

आँगनबाड़ी केन्द्र पर बनाया गया बच्चों स्वास्थ्य कार्ड

खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के सैदपुर पंचायत वार्ड संख्या16 में आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 13 पर पोषक क्षेत्र के 0से 6 बर्ष के बच्चों को केन्द्र पर बुला डाॅक्टर ओमप्रकाश व रामशोवित कुमार व एएनएम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थय कार्ड बनिया गया। मौके पर केन्द्र सेविका रेणु कुमारी को भरपुर सहयोग करते देखा गया। वहीं सहायिका केन्द्र से नदारद थीं। मौखे पर 58 बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। गौरतलव है कि प्रति छ:माह पर उक्त कार्ड बनाया जाता है।वहीं खतरनाक बिमाड़ी रहने पर उस बच्चों को सरकारी इलाज के लिये रेफर किया जाने का प्रवधान है।

Back to top button
error: Content is protected !!