जरा हट केशेखपुरासमाजसेवा

*सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए शिविर लगाकर 300 मरीजों का किया स्वास्थ्य जांच/ विपरीत परिस्थितियों से भी जूझ कर कर रहे हैं समाज सेवा डॉक्टर राकेश*

इस कोरोना काल में हर नागरिकों के लिए स्वास्थ्य से ज्यादा बड़ी चीज और कोई नहीं  लेकिन विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए  समाज सेवा की एक मिसाल  कायम कर रहे हैं डॉक्टर राकेश कुमार ।बरबीघा विधान सभा क्षेत्र मे लगातार लोगों की जनसेवा में जदयू प्रभारी के दायित्व के साथ-साथ एक  चिकित्सक की भी भूमिका निभाने वाले डा० राकेश रंजन ने मंगलबार को जीवन ज्योति आँख अस्पताल ,शेखपुरा के सौजन्य से बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसुम्भा गांव में निःशुल्क हेल्थ चेकअप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया ।जिसमें बरबीघा विधान सभा प्रभारी सह जीवन ज्योति आँख अस्पताल के निर्देशक समाजसेवी “डाँ राकेश रंजन” एवं “डॉ० अमित कुमार वर्मा” के द्वारा सोसल डिस्टेंस बनाते हुए लगभग 300 मरीजों को हेल्थ चेकअप एवं ऑखो की जांच निःशुल्क किया गया तथा जरूरतमंद सभी मरीजों को निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी दिया गया, तथा मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को इस कोरोना काल में निःशुल्क ऑपरेशन भी जीवन ज्योति आँख अस्पताल में 8 जुलाई बुधवार के दिन किया जाएगा ।इस शिविर को सफल बनाने में समाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर कुमार,अमन कुमार, पिंकु माहतो, शंभु प्रसाद, संजय पांडे, राकेश, सुजीत, मुन्ना, सौरभ सहित दर्जनो समाजसेवी ने सहयोग दिया ।

Back to top button
error: Content is protected !!