जमुईजानकारीबिहारशेखपुराशोक सन्देश

पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव ले जाया गया पूर्व कृषि मंत्री का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ी समथकों की भीड़

Sheikhpura: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री रहे कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह का आज निधन हो गया। सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब उन्होंने पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर को सुनकर पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पटना से सड़क मार्ग के रास्ते उनके पैतृक गांव जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी ले जाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पार्थिव शरीर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। जिसमें उनके पुत्र व बिहार सरकार में मंत्री सुमीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, एमएलसी अजय सिंह, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सहित कई अन्य पक्ष-विपक्ष के नेता भी शामिल थे।इस दौरान जगह-जगह उनके अंतिम दर्शन को लेकर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। बरबीघा व शेखपुरा में भी समर्थकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। बरबीघा में बिहार केसरी के पैतृक गांव स्थित माउर गेट के पास राजद नेता अनिल शंकर सिंहा, जद यू के संतोष कुमार शंकु, भाजपा के हीरालाल सिंह के साथ सैकड़ों नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया। वहीं शेखपुरा के त्रिमुहानी मोड़ पर राजद नेता शम्भू यादव के नेतृत्व में अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

बरबीघा में पार्थिव शरीर के आने का इंतजार करते नेता एवं कार्यकर्त्ता

बताते चलें कि नरेंद्र सिंह 1974 के जेपी आंदोलन के प्रखर सेनानी थे। सामाजिक कार्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। जिसके कारण वो अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन के उपरांत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने शोक-संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न करने का निर्देश दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!