खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
घाटकुसुम्भा ब्लाक में मनमाने तरीके से हो रहा है मनरेगा का कार्य,जॉब कार्ड को जब्त कर लिया है ठीकेदार,मजदूरी के लिए समाहरणालय पहुंची महिला मजदूर।
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा ब्लाक अंतर्गत डीह कुसुम्भा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहा है। जिसमें महिला कामगारों से कार्य कराया गया था। दो महीना के बाद भी महिला मजदूरों को मजदूरी नहीं मिला तो कार्य कराने बाला पीआरएस से मजदूरी की मांग की। लेकिन मजदूरी फिर भी नहीं मिला। समाहरणालय पहुंची महिला मजदूर ने कहा कि जॉब कार्ड भी नहीं दे रहा है,जब मांगा जाता है तो टालमटोल किया जा रहा है। दूसरी तरफ मजदूर संगठन के नेताओं ने डीएम से जांच करा कर महिला मजदूरों को मजदूरी का भुगतान कराने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीह कुसंभा गांव की मंजू देवी,सिंपी देवी,बेबी देवी,दुखनी देवी,पुतली देवी और फुलवा देवी ने समाहरणालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।