खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा में श्रमिकों का दर्ज होगा मतदाता सूची में नाम,ऑनलाइन और ऑफलाइन की हुई व्यवस्था,दिव्यांग को मिलेगा प्राथमिकता, डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश।

शेखपुरा समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटी की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी,अपरसमाहर्ता,डीडीसी सहित कई अधिकारी बैठक में शामिल हुए।डीएम इनायत खान ने कहा कि जो भी श्रमिक यहां आए हैं उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।

डीएम ने कहा कि दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता के तौर पर नाम दर्ज कराए। डीएम ने अधिकारियों को कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए जाने के लिए प्रचार प्रसार करें। ताकि वंचित लोग अपने अपने क्षेत्र में तैनात बीएलओ से सम्पर्क कर नाम दर्ज करा सकें।दूसरी तरफ नाम दर्ज करने से लेकर नाम वापिस या कुछ परिवर्तन के लिए सभी तरह का फार्म उपलब्ध करा दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!