खास खबर/लोकल खबरराजनीतिशेखपुरा

119 वीं जयंती पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

शेखपुरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने मुखर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था. एक देशभक्त जिन्होंने भारत के लिए अनुकरणीय योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता के लिए साहसपूर्ण प्रयास किए. उनके विचार और आदर्श देश भर में करोड़ों लोगों को ताकत देते हैं. मौके पर जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह,जयप्रकाश गुप्ता अरबिंद कुमार,मनोज सिन्हा,पूर्व अध्यक्ष डॉ के शंभू,जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार,गौतम कुमार,बलराम आनंद,पंकज गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी चित्र पर माल्यार्पण कर उनके गुणों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!