खास खबर/लोकल खबरराजनीतिशेखपुरा

पूर्व कांग्रेसी विधायिका स्वर्गीय सुनीला देवी का तृतीय पुण्य तिथि मनाई गई, इस कार्यक्रम से बड़े बेटे और बरबीघा बिधायक सुदर्शन ने बनाई दूरी, नहीं हुए शामिल

शेखपुरा विधानसभा का दो बार विधायिका रह चुकी सुनीला देवी शेखपुरा के जाने-माने प्रख्यात कांग्रेस के नेता स्वर्गीय राजो सिंह की इकलौती पुत्र वधू थी। आज पूर्व विधायिका की तृतीय पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, आजाद हिंद आश्रम में मनाई गई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और उनके पुत्र सत्यजीत कुमार के साथ रामाधीन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सत्यनारायण सिंह,प्राचार्य दिवाकर कुमार,संतोष यादव,पूर्व मुखिया नवीन कुमार, मोहम्मद आलम,जितेंद्र धारी,पप्पू कुमार,ललन सिंह सहित अन्य लोगों ने विधायिका के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस श्रद्धांजलि समारोह की एक बात अविश्वसनीय रही कि माँ की पुण्यतिथि में उनके सबसे बड़े पुत्र और बरबीघा के बिधायक सुदर्शन कुमार कहीं नहीं दिखे जबकि कांग्रेस के बिधायक होने के नाते भी उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहिये था। खैर कारण चाहे जो भी हो पर जिसके पास अपनी माँ की पुण्यतिथि में भी भाग लेने का वक़्त न हो वो जनता को कितना वक्त देगा। इस बात की चर्चा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारे में भी खूब हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!