जरा हट केशेखपुरा

* अवकाश प्राप्त दारोगा के घर से मोटरसाइकिल की हुई चोरी /48 घंटे के भीतर बाइक चोरी की दूसरी घटना आई सामने/ पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं चोर उचक्के*

बीती रात शिवपुरी मोहल्ले से अज्ञात चोरों के द्वारा एक और मोटरसाइकिल गायब कर दिया गया। मात्र 48 घंटे पूर्व दो युवकों के द्वारा महावीर चौक पर इसी प्रकार से अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हो पाया था ।लेकिन सन लिप्त चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जब तक इसका मामला सुलझ पाता तब तक बाइक चोरी की दूसरी घटना को अंजाम देकर चोरों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है।  बीती रात शिवपुरी मोहल्ले  के जिस घर से मोटरसाइकिल की चोरी की गई है वह अवकाश प्राप्त सब इंस्पेक्टर संतू सिंह  का बताया जाता है उनके बड़े बेटे अखिलेश कुमार ने बताया  रात उनके घर के आगे से डिस्कवर 100 सी सी की बी आर21एफ 1163 नम्बर प्लेट वाली मोटर सायकिल शिवपुरी मोहल्ला   स्थित निजी आवास के सामने से अज्ञात लोगोंं केद्वारा चोरी कर ली गई है  जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!