शेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा में प्रशासन द्वारा चलाया गया रोको टोको अभियान,मास्क पहना कर लोगों को किया जागृत।

शेखपुरा में डीएम इनायत खान के निर्देश पर लगातार कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आम लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल ,अपर एस डी ओ राजीव कुमार और सीओ रबि शंकर पांडे के नेतृत्व में पूरे शहर में रोको टोको अभियान चलाया गया और मास्क नहीं पहनने बाले लोगों को रोक कर 50 रुपया का जुर्माना किया गया, साथ ही 3 मास्क भी उपलब्ध कराया गया। दोनों अधिकारी ने आम लोगों से मास्क लगाए जाने का अनुरोध करते हुए कोरोना वायरस के विरुद्ध छिड़ी जंग में सहयोग करने की अपील की है। रोको टोको अभियान में कई सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया है, सामाजिक कार्यकर्ता शंभु यादव ने भी जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में सहयोग किया।

Back to top button
error: Content is protected !!