शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक सम्पन्न,अजीत कुमार सिन्हा बनाए गए अध्यक्ष,जबकि महासचिव पद पर नवीन कुमार पूना अपने पद पर रहे कायम ,बधाईयों का लगा तांता।
शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक श्यामा सरोवर पार्क में अरबिंद कुमार की अध्यक्षता में शुरू की गई। जिसमें 30 सदस्य ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह को चुना गया,जवकि अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा, महासचिव नवीन कुमार,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार,विधी सलाहकार सुवोध कुमार,सचिव संजय कुमार मेहता,दीपक कुमार,उपाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा,संबिल हैदर, सह सचिव ,कुमार सुविद ,निवास कुमार एवं ग्यारह की कार्यकारणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
जिसमे रोहित सिन्हा, अरबिंद पांडे ,शिखर संस्कार,नीतीश कुमार,शैलेन्द्र पांडे,सतीश कुमार,जवाहर प्रसाद,पुष्पेंद्र कुमार ,रंजय कुमार ,कौशल किशोर एवम गौरब कुमार को मनोनीत किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नए टीम को विधायक रणधीर कुमार सोनी,मुखिया आलोक कुमार,समाजिक कार्यकर्ता बिनोद यादव,विनय कुमार,राजद नेता शम्भू यादव,सहित व्यवसायिक संगठन के नेता अनिल साव सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दिया है और कहा है कि नए टीम शेखपुरा में सकारात्मक एवं जनता के जनहित मे परखी हुई खबर प्रकाशित एवं प्रसारित करेंगे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में नए कमिटी का गठन हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि बेहतर लेखनी से पत्रकारिता कार्य का सम्पादन करेंगे।