डाटा ऑपरेटर और एक डॉक्टर की बेटी निकली कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क,स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी
शेखपुरा जिले में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है। लेकिन आम लोग सतर्क नहीं बदिख रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अरियरी ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत एक डाटा ऑपरेटर के कोरोन सैम्पल जांच पॉजिटिव आया है। जिसकी सूचना मिलते ही अरियरी ब्लॉक में कार्यरत कर्मी और अधिकारी भी आशंकित हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरियरी ब्लॉक के सभी कर्मी अपना सैम्पल का जांच आज करा सकते हैं। वहीं बरबीघा में एक डॉक्टर की बेटी का भी सैम्पल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पहले डॉक्टर का बेटा भी पॉजिटिव आया था।
इस प्रकार शेखपुरा जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 169 हो गया है, जिसमे 134 ठीक होकर घर जा चुके है और 35 लोगों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। दूसरी तरफ डीएम इनायत खान के निर्देश पर लगातार आम लोगों से मास्क लगाने का अपील किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाया जा सके।