जानकारीमौसमशेखपुरा

तपती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ सकता है तापमान

Sheikhpura: रविवार को मौसम के तल्ख तेवर ने पारा बढ़ा दिया है। तेज गर्म पछुआ हवाओं ने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को परेशान कर दिया। तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। तीखी धूप व लू से बचने के लिए अधिकतर लोग गमछा या अन्य कपड़ों से चेहरा ढंक रहे हैं। दोपहर बाद सड़कों पर कम लोग दिख रहे हैं। लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान अभी और बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। उष्ण लहर के साथ तापमान में दो से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक वृद्धि होने की संभावना है। मौसम बिभाग के अनुसार 25 एवं 26 अप्रैल को जिले का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचने का अनुमान है।

ऐसे में इस हीट वेव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। दोपहर में घर से बाहर न निकलें, खूब पानी पियें। किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Back to top button
error: Content is protected !!