खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
बरुणा गांव के पास नदी पर बने पूल के पास एप्रोच पथ में पड़ी दरार, दो वर्ष में ही हुआ जर्जर,गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल।
शेखपुरा जिले के अरियरी ब्लॉक अंतर्गत बरुणा गांव के पास नदी पर दो वर्ष पूर्व एक पूल बनाया गया और नदी किनारे पत्थर से बांधा गया,ताकि नदी किनारे बनाए जा रहे सड़क की स्थिति ठीक रह सके। लेकिन दो वर्ष के अंदर ही पूल से जोड़ने बाला एप्रोच पथ क्रेक कर गया। हालांकि अभिकर्ता द्वारा अपनी कमी को छिपाने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी क्रेक कर गया है। ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष के दौरान कभी भी नदी में पानी का दबाब भी नही पड़ा, जिसके कारण सड़क क्रेक हो गया हो। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कराए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच कराए जाने की मांग की है।