हर व्यक्ति के लिए मास्क हुआ अनिवार्य,लापरवाही पर लग सकता है जुर्माना, जिला प्रशासन ने सूचना की जारी।
डीपीआरओ ने जिला वासियों के नाम सूचना जारी करते हुए कहा है कि बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। डीपीआरओ ने कहा कि डीएम द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में जिला के सभी चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया गया है। वायरस को फैलाने के आरोप में उन पर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। इसके तहत ₹50 की वसूली की जाएगी और उनको जागरूकता बढ़ाने के लिए दो मास्क फ्री में दिया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिला में लगातार बढ़ रही है, लेकिन जिलेवासी बेपरवाह लापरवाह खुले में घूम रहे हैं। जिला प्रशासन ने उनपर नकेल कसने के लिए आज से रोको टोको अभियान शुरू किया गया है। बाहर निकलने के पहले याद कर लें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बने,नहीं तो दंड के भागी होंगे और विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। दुकानदारों को सावधान किया गया है कि बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किए दुकान खुला पाया गया तो दुकान को सील करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर किसी भी निवासी को या किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। सावधान रहें सतर्क रहें सजग रहें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। महिला हो या पुरुष दोनों पर एक समान कार्रवाई की जाएगी।