शेखपुरासमाजसेवा

श्रमिकों की थाली में चावल के साथ दाल भी जिला प्रशासन ने परोसा,रोजगार के लिए भी प्रारूप को मिली हरी झंडी,प्रशिक्षण के बाद प्रशासन कराएगी पूंजी की व्यवस्था– डीएम इनायत खान।

डीएम इनायत खान ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा उपरांत बताया कि जून माह का राशन के साथ 01 किलो अरहर दाल मई माह का प्रति परिवार निःशुल्क दिया जा रहा है। जिला में दाल की आपूर्ति ससमय नहीं करने के कारण जून माह का राशन वितरण में कुछ विलम्ब हुआ है। दाल के अलावे परिवार के प्रत्येक सदस्य को 05 किलो चावल भी मुफ्त में दिया जा रहा है। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 01 सप्ताह के अंदर जून माह राशन का वितरण सभी वांछित व्यक्तियों के बीच कराना सुनिश्चित करें। इसमें जो डीलर लापरवाही करेंगे उनपर तत्काल विधिसम्मत् कार्रवाई भी करें। जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है/जो बाहर से आये हैं, उन्हें प्रति परिवार 01 किलों चना एवं 05 किलो चावल निःशुल्क दिया जा रहा है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अबतक 45 प्रतिशत नये राशन कार्डों का वितरण कर दिया गया है। दो दिनों के अंदर शत् प्रतिशत राशन कार्ड वितरण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मार्केटिंग आफिसर को दिया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आनेवाले कामगारों को रोजगार सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसके लिए 04 कलस्टर का निर्माण किया गया है। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि टैलरिंग, जूट का थैला, फैभर ब्लाॅक का निर्माण कार्य दो सप्ताह के अंदर शुरू करायें। सभी प्रखंडों में सामुदायिक शौचालय एवं स्नान घर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अभीतक विभिन्न प्रखंडों में 70 से अधिक स्थलों पर निर्माण प्रारंभ हो चुका है जिसको 01 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!