राजनीतिशेखपुरा

*जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के मरम्मत कार्य शुरू होने तक भासपा करेगी 6जुलाई से अनशन*

राष्ट्रीय राजमार्ग 83 के डॉ श्रीकृष्ण सिंह चौक से लेकर गंगटी मोड़ तक वाले नगर परिषद के हिस्से वाले सड़क की मरम्मत का कार्य आरंभ होने तक भारतीय सबलोग पार्टी(भासपा) आगामी 6 जुलाई से आमरण अनशन करेगी। उक्त बात की सूचना भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व प्रत्याशी रहे समाजवादी नेता शिवकुमार ने अपने निजी आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।  शिव कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटकों के नेता फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य आरंभ होने के पूर्व ही अपना योगदान और श्रेय दिखलाने के लिए  फ़फ़ड़दलेली कर रहे हैं। जबकि धरातल पर स्थानीय नागरिकों को गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर रोजाना सड़क हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। शिवकुमार ने सामस बुजुर्ग  पंचायत के निवासी और डिवाइन लाइट स्कूल के प्राचार्य अरविंद मानव तथा उसी पंचायत के एक युवक तथा एक महिला के अलग-अलग दुर्घटनाओं में जख्मी होने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसी अनगिनत घटनाएं रोजाना की आम घटना बन गई है। लेकिन इसके बावजूद तथाकथित सुशासन की सरकार के न तो सरकारी  महकमो तक इसकी कराह पहुंच रही है और ना ही इस और कोई सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है। शिव कुमार ने कहा कि नगर परिषद भी इस सड़क से कागजी घोड़ा दौड़ा कर औपचारिकता पूरी कर लेने से पल्ला नहीं झाड़ सकता।

क्योंकि परिषद के गजट में ही उक्त सड़क का हिस्सा परिषद के अधीन है और इसी अधिकार के तहत सड़क के किनारे पत्थर का खनन जी करण और नाले का निर्माण कराया गया है। फिर सड़क में पड़े गड्ढों से निजात दिलाने के लिए क्यों नहीं सकारात्मक पहल किया जा रहा है। आक्रोश पूर्ण स्वर में समाजवादी नेता शिव कुमार ने कहा कि नेताओं की दिलचस्पी केवल झूठे आश्वासनों और घोषणाओं के जरिए वोट बैंक बनाने की राजनीति करने से रह गई है।जबकि नागरिकों की जन समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने इन सभी सूचना को लिखित तौर पर जिलाधिकारी इनायत खान को सूचित कर दिए जाने की बात भी बताई और कहा कि इस और कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के बाद आगामी 6 जुलाई को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ श्रीकृष्ण सिंह चौक पर वह आमरण अनशन के लिए बैठ जाएंगे। उनके साथ मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष रामशीष सिंह, गोपाल शरण उर्फ मुन्ना जी( नगर अध्यक्ष), युवा नेता अभय शंकर मंगलम उर्फ गोलू तथा प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!