खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
*कोरोना वायरस को मात देने के लिए मास्क का प्रयोग ही है उत्तम उपाय,सावधानी हटने से बढ़ सकता है खतरा- डीएम इनायत खान।*
शेखपुरा में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। साथ ही लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आम लोगों से मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी का पालन करने की अपील की है। डीएम इनायत खान ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से ड्यूटी का निर्वहन सही ढंग से करने की नसीहत दी है।
डीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को रद्द करते हुए डोर टू डोर स्क्रिनिंग करने और लक्षण पाए जाने पर कोरोना टेस्ट कराए जाने का निर्देश दिया है।दूसरी तरफ सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सकों को पत्र लिखकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात करने का निर्देश दिया है।