शेखपुरा

*मोहम्मद शहवाज हुसैन की शारजाह में हो गयी थी मौत, उनके परिजन से मिलने पहुँचे विधायक रणधीर कुमार सोनी-मगही न्यूज़*

शेखपुरा: मोहम्मद शहवाज हुसैन जो कि शेखपुरा के चरियारी गाँव के निवासी थे, उनकी मृत्यु अरब देश के शारजाह में हो गई थी, विधायक रणधीर कुमार सोनी मातमपुर्सी करने उनके घर पहुंचे। सांत्वना दी और कहा कि इस घटना ने सबको दुखित कर दिया। इस दुख की घड़ी में वह परिजनों के साथ हैं। साथ मे जदयू नेता अनिल साव,उपसभापति राजन कुमार, साकेत सिंह, राहुल कुमार, जयदेव कुमार, विनय महतो इत्यादि लोग पहुँचे।

Back to top button
error: Content is protected !!