सभी चौराहों पर बनेगा ज़ेब्रा क्रॉसिंग सड़क सुरक्षा की बैठक में लिया गया निर्णय,सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी।
सत्येंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शेखपुरा की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार आरसीडी को कहा गया कि शहर में कहीं भी जेब्रा काॅसिंग का नहीं है। यातायात बहुल्य वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए जेब्रा काॅसिंग का निर्माण करायें, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेंगी। सड़क चैराहा और ट्रैफिक वाले सड़कों पर सुरक्षा के लिए साइनिज लगाने का निर्देश दिया गया। एन॰ एच॰ के किनारे सड़क के दोनों तरफ पेंड़ों पर स्टीकर लगाने के लिए कहा गया। इससे रात में चलने वाले गाड़ियों को काफी सुविधा होगी। कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि अवैध ब्रेकर को स्थानीय थानों की सहायता से अविलम्ब हटायें, इससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। नंदकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा को निर्देशित किया गया है कि सड़क किनारे स्थित सभी विद्यालयों के चारदिवारी पर सड़क सुरक्षा विषय से संबंधित वाल पेंटिग करायें। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल को सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सभी फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा गया है। शशि शेखरम् जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुॅचाने वाले व्यक्तियों की विवरणी सिविल सर्जन के द्वारा संधारित किया जाय। सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय के तहत 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर उसे जिलाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस संबंध में पुलिस को उनसे अनावश्यक पूछताज या हतोत्साहित नहीं करना है। तड़पते घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुॅचाकर ईलाज में सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।
आज समाहरणालय परिसर से प्रदूषण जाॅच चलंत वाहन का उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एजेंसी का मोबाईल नं॰ 9631038478, (अजय कुमार) है। कोई भी वाहन मालिक इस नं॰ से सम्पर्क कर अपने गाड़ी का प्रदूषण जाॅच करा सकते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी दर मोटरसाइकिल का 80 रूपया, ऑटो-100 रूपया चार चक्का 120 रूपया, ट्रक/बस 500 रूपया निर्धारित है।
आज की बैठक में वीर कुंवर सिंह सिविल सर्जन, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, आनंद कुमार जिला खनन पदाधिकारी के साथ-साथ सड़क सुरक्षा समिति के कई सदस्य उपस्थित हुए।