शेखपुरा के खांडपर में आज फिर मिला 4 कोरोना पॉजिटिव,समुदायिक स्तर पर फैलने का है संकेत,मास्क लगाने को लेकर चलाया जाएगा रोको टोको अभियान- डीएम इनायत खान।
शेखपुरा जिले में आजतक जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराई है उसके मुताबिक जिले में कोरोना वायरस के पॉजेटिव रोगियों की कुल संख्या वर्तमान में 159 है। इसमें से 131 व्यक्ति कोराना को पराजित कर और स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं। जखराज स्थान स्थित आईसोलेशन केंद्र में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 28 है। मेडिकल टीम के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सक्रिय मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इससे स्वस्थ होनेवाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आज जिला में कोराना वायरस के पॉजिटिव 4 व्यक्ति मिले हैं। जिसमें सभी वार्ड नं॰ 03 खाॅड़पर के निवासी है। अभीतक खाॅड़पर के कई व्यक्ति कोरोना के शिकार हुये हैं। अब यह बीमारी सामुदायिक स्तर पर भी फैल रही है जो जिलेवासियों के लिए शुभ संकेत नहीं है। दूसरी तरफ डीएम इनायत खान के निर्देशन में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी चाॅक-चौराहों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को रोको-टोको अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करें। डीएम ने कहा कि मास्क के माध्यम से इस संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किये है कि अति आवश्यक कार्य पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, मास्क अवश्य पहन लें। भीड़ से दूर रहें और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करें। समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या हैण्डवाॅश से साफ करते रहें।
यदि किसी नागरिक को कोरोना वायरस होने का संदेह हो तो अपना सैम्पल देकर निःशुल्क जाॅच करायें। इसके लिए जिला हेल्पलाईन नं॰ जारी किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या-06341-225172 है। डी॰पी॰आर॰ओ॰ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 65 से अधिक सैंपलों का जांच प्रतिदिन किया जाना है। सभी वांछित व्यक्तियों का सैम्पल जांच कर उनको परिणाम से अवगत कराया जायेगा।