राजनीति

ABVP नगर मंत्री के आवास पर बैठक आयोजन

त्रिवेणीगंज सुपौल से राजेश कुमार:-
त्रिवेणीगंज प्रखंड अन्तर्गत्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री के स्थानीय आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्ष्ता नगर मंत्री मौसम कुमार ने किया । कोशी विभाग के प्रमुख भवेश कुमार ने कहा की बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्तर काफी नीचे गिर गई है। बी०एन०एम०यू० विश्वविद्यालय की स्थिती ठीक नहीं है। जिसके लिए आन्दोलन की जाऐगी! नगर मंत्री मौसम कुमार ने कहा की प्रदेश के अभ्यास वर्ग 15 से 18 तक मुंगेर में होने वाले हैं, जिसमें जाने के लिए सभी छात्र- छात्रों को आहवन किया तथा 09 जुलाई को स्थापना दिवस मनाने के लिए विचार किए। नगर सह मंत्री शुभम चौखानी ने कहा कि गाँव की समस्या और शिक्षा व्यवस्था को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा समाजिक अनुभूति की कार्यक्रम की जाऐगी एवं संगठन से सम्बंधित और भी कई विचारो पर चर्चा की गई ।बैठक में सोनू , मनिष , अभिमन्यु , सोल्जर , चेतन , दिपक , गोतम ,रोहित, रूपेश, अजय , अर्जुन , विवेक , अमित , मनी , प्रीतम आदि उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!