तेरी खुशी से नही,गम से भी रिश्ता है मेरा,तू जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,तू मेरी नही तो किसी की नही, क्योंकि पवित्र बंधन का हिस्सा है तू मेरा।
शेखपुरा का व्यस्तम पटेल चौक पर अचानक एक स्कॉर्पियो रुकी और फिर मारपीट का नजारा देखने को मिला। 5 की संख्या में आये लोगों ने एक नव विवाहित महिला,उसके पति और देवर को स्कॉर्पियो पर बैठा कर करन्डे थाना के छटीआरा गांव लेते चला गया। सूत्रों से पता चला कि अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी गांव का निवासी कौशल पासवान की शादी करन्डे थाना के छठीआरा गांव में दो वर्ष पूर्व हुआ,उसके बाद कौशल के पिता ने अपने बेटे की शादी सरमेरा थाना के गोंडी गांव की भारती कुमारी से अक्टूबर 2019 में करा दिया। जिससे नाराज पहली पत्नी के रिश्तेदारों ने आज पटेल चौक पर कौशल पासवान,उसके छोटे भाई और दूसरी पत्नी भारती कुमारी को छठीआरा लेते चला गया। जहां जमकर पीटा गया। दूसरी पत्नी भागने में सफल रही और न्यायालय पहुंच कर न्याय की गुहार की है।दूसरी पत्नी कहा कि अनभिज्ञता में शादी हो गई और पहली पत्नी के परिजनों पर मारपीट और सोने का जेवलर्स छिनने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ करन्डे थाना पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया है और पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।