खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
शेखपुरा जिला मतस्य पदाधिकारी का हुआ तबादला,शम्भू कुमार बनाए गए नए मतस्य पदाधिकारी।
अभी लगातार राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तीन वर्षों से ज्यादा एक ही स्थानों पर तैनात अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है। शेखपुरा जिला मतस्य पदाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है।जहानाबाद के जिला मतस्य पदाधिकारी को शेखपुरा का नया मतस्य पदाधिकारी बनाया गया है।