पटनाबिहारराजनीति

कोरोना को हराकर घर लौटे रघुवंश, अब 14 दिन रहेंगे होम क्वारेंटाइन

बिहार के दिग्गज नेताओं में शामिल और राजद के पूर्व उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली। मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पटना एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स के कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रघुवंश प्रसाद अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। ऐहतियातन 14 दिनों तक उन्हें होम क्वारेंटाइन रहना होगा।

दो सप्ताह पहले कराया गया था भर्ती

राजद नेता की सप्ताह पहले अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थीइसके बाद 17 जून को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। 26 जून को उनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!